शीफूजी… यानि महाकाल के पैरों में जन्मा उनका रौद्र रूप
भोपाल: सबसे पहले एक सामान्य भारतीय, एक देशभक्त, एक स्वाभिमानी भारतीय और भारत मां का सामान्य सा बेटा यह है मेरा परिचय…. देश में इकलौते ऐसे शख्स जिसके आधार कार्ड पर ग्रेंडमास्टर लिखा है, जो सिग्नेचर में अपने नाम की जगह ‘इंकलाब जिंदाबाद’ लिखते हैं, उस शख्स ग्रांडमास्टर शीफूजी शौर्य भारद्वाज का नाता जबलपुर से है, लेकिन वे खुद को भारत राष्ट्र का नागरिक कहना पसंद करते हैं। एक कार्यक्रम के सिलसिल में भोपाल आए शीफूजी पत्रिका ऑफिस भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विशेष बातचीत की। शीफूजी ने कहा कि ग्रेंडमास्टर शीफूजी कई लोगों को एक चायनीज नाम लगता है, मैं उन लोगों को बता दूं कि मैं सच्चा भारतीय हूं जो अपने देश से मोहब्बत करता है तो चायनीज नाम रखने का सवाल ही नहीं उठता।यह हिंदी के तीने शब्दों से मिलकर बना है- शीह, फूह, जीह। शीह का मतलब जहां से महाकाल की उत्पत्ति हुई, फूह का मतलब है पादुकाएं, जीह का मतलब है रेतस बीज। यानि महाकाल के पैरों में पैदा हुआ उनका रौद्र रूप है शीफूजी।

शौर्य नाम राशि का है और भारद्वाज गोत्र है। संविधान ने मुझे अधिकार दिया है लिहाजा मैंने पूरी प्रक्रिया से अपना नाम बदला है। शिफूजी ने बताया कि मैं भारत का इकलौता ऐसा शख्स हूँ जिसके आधार कार्ड पर ग्रांडमास्टर लिखा है। शिफूजी मेरा ट्रेडमार्क और एक ‘ब्र